You are currently viewing मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 8 शूटरों की हुई पहचान

मूसेवाला हत्याकांड में पंजाब पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 8 शूटरों की हुई पहचान

चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पंजाब पुल‍िस ने मूसेवाला केस में सबूतों के आधार पर 8 हत्यारों की पहचान का दावा क‍िया है। इसमें दो शूटर महाराष्ट्र, दो हरियाणा, तीन शूटर पंजाब और एक राजस्थान का रहने वाला है। पुल‍िस की माने तो सभी शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बताए जा रहे हैं। इसमें से एक शूटर को पंजाब पुल‍िस ने अरेस्‍ट भी क‍िया है। पंजाब पुल‍िस के एक अध‍िकारी ने बताया क‍ि पंजाबी सिंगर मूसेवाला की हत्या के मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग मिल चुके हैं। हमने हत्या में शामिल अपराधियों का पता लगा ल‍िया है। इसके साथ ही उनके आने-जाने के रास्ते का पता भी लग गया है। वे कहां से आए, कैसे रेकी की और कैसे भागे…. यह सब सारी जानकारी मिल चुकी है।

Big disclosure in Musewala murder case, Punjab Police identifies 8 shooters