You are currently viewing कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर बड़ा फैसला, 31 मई तक लगाया गया कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते केस के मद्देनजर बड़ा फैसला, 31 मई तक लगाया गया कर्फ्यू

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर पाबंदियां बढ़ रही हैं। दिल्‍ली से सटे उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिन्‍हें प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है। कोरोना के मामलों में इजाफे और आगामी त्‍योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन की ओर से पाबंदियों को बढ़ाया जा रहा है। इसके मद्देनजर गौतम बुद्ध नगर में धारा 144 लागू कर दी गई है। फिलहाल यह धारा 31 मई तक के लिए लागू की गई है। साथ ही गौतम बुद्ध नगर कमिश्‍नरेट के मुताबिक, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्‍नरेट ने एक बयान में कहा, उच्च अधिकारियों की अनुमति के बिना किसी को भी विरोध प्रदर्शन या भूख हड़ताल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर पूजा और नमाज अदा करने की अनुमति भी नहीं होगी। साथ ही पुलिस ने कहा कि स्‍कूलों में परीक्षा के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का उचित रूप से पालन कराना होगा।

Big decision in view of rising case of Corona