You are currently viewing कांग्रेस को बड़ा झटका, टिकट न मिलने पर फिल्लौर से पूर्व मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर ने पार्टी छोड़ी

कांग्रेस को बड़ा झटका, टिकट न मिलने पर फिल्लौर से पूर्व मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर ने पार्टी छोड़ी

फिल्लौर (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों में टिकटों का बंटवारा करना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही टिकट न मिलने पर पार्टियों में बगावत का दौर भी शुरू हो चुका है। बीते दिनों सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई ने भी बस्सी पठाना से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

इसी कड़ी में अब कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। फिल्लौर से पूर्व मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि वे जल्द सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल संयुक्त में शामिल हो सकते हैं। सरवन सिंह फिल्लौर का पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण उनको टिकट न मिलना है। बता दें कि कांग्रेस हाईकमान ने सांसद संतोख सिंह चौधरी के बेटे को फिल्लौर से टिकट दी है, जिसके चलते सरवण सिंह फिल्लौर ने पार्टी छोड़ दी है।

Big blow to Congress former minister from Phillaur Sarwan Singh Phillaur left the party after not getting ticket