You are currently viewing पंजाब में AAP विधायक को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा, जुर्माना भी ठोका

पंजाब में AAP विधायक को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा, जुर्माना भी ठोका

पटियाला: पटियाला ग्रामीण विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक डॉक्टर बलबीर सिंह को बड़ा झटका लगा है। झगड़े के मामले में रूपनगर की एक अदालत ने बलबीर सिंह को तीन साल की सजा और 16 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। विधायक के बेटे राहुल समेत चार व्यक्तियों को तीन साल की सजा सुनाई गई है। विधायक की पत्नी सुरिंदर कौर सैनी, बेटे राहुल एक और दोषी परमिंदर सिंह को भी सजा सुनाई गई है।

विधायक बलबीर सिंह की साली रूपिंदर कौर और उनके पति सेवानिवृत विंग कमांडर मेवा सिंह शिकायतकर्ता हैं। इस मामले में अदालत ने क्रॉस केस में शिकायतकर्ता को बरी कर दिया है। श्री चमकौर साहिब के गांव टप्परियां दयाल सिंह में पानी को लेकर झगड़ा हुआ था। चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रवि इंदर सिंह की अदालत ने सजा सुनाई है। बता दें, डॉ. बलबीर सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा के बेटे मोहित मोहिंदरा को करारी हार दी थी।

Big blow to AAP MLA in Punjab, court sentenced 3 years imprisonment