You are currently viewing दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान- बारिश के कारण फसल बर्बाद होने पर डेढ माह में मिलेगा 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान- बारिश के कारण फसल बर्बाद होने पर डेढ माह में मिलेगा 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का मुआवजा

नई दिल्ली (PLN-Punjab Live Punjab) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा है कि अगर बारिश के कारण किसी किसान की फसल खराब बर्बाद होती है तो दिल्ली सरकार उसे 50,000 रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा देगी। केजरीवाल ने कहा कि यह मुआवजा 45 दिन के भीतर दिया जाएगा।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के किसानों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनको चिंता करने की जरूरत नहीं है, दिल्ली सरकार उनकी हर समस्याओं को दूर करेगी। बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के कुछ किसान अपनी समस्या को लेकर उनके पास आए थे।

केजरीवाल ने कहा कि इस बार भी बारिश के कारण जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है, उनको डेढ़ माह के भीतर ही 50,000 का मुआवजा दिया जाएगा, इसके लिए हमने सर्वे भी शुरू कर दिया है।

Big announcement of Delhi government crop damage due to rain will get compensation of 50 thousand rupees within 45 days