You are currently viewing PSPCL की बड़ी कार्रवाई, डेरे को बिजली चोरी के लिए लगाया 26 लाख का जुर्माना, FIR भी दर्ज

PSPCL की बड़ी कार्रवाई, डेरे को बिजली चोरी के लिए लगाया 26 लाख का जुर्माना, FIR भी दर्ज

भीखीविंड: पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने बिजली चोरी करने वाले डेरे पर 26 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। पीएसपीसीएल टीम ने तरनतारन के भीखीविंड में एक डेरे द्वारा की जा रही बिजली की सीधी चोरी को पकड़ा।

पीएसपीसीएल के प्रवक्ता के मुताबिक, तरनतारन की इनफोर्समेंट टीम बिजली चोरी की शिकायत की जांच कर रही है। जांच के दौरान टीम ने मौके पर पाया कि 300 केवीए के ट्रांसफार्मर को सीधे पास के हाईटेंशन तारों से जोड़कर बिजली चोरी की जा रही है।

चैकिंग के दौरान पता चला कि 17 एसी, 7 गीजर, 4 मोटर, 196 लाइट और 87 पंखे सहित अवैध रूप से बड़े पैमाने पर अनधिकृत लोड का इस्तेमाल किया जा रहा है।

सब-डिवीजन अधिकारी सुर सिंह ने बिजली चोरी के जुर्माने के तौर पर 26 लाख रुपये का नोटिस भेजा है और उपभोक्ता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर एंटी पावर थेफ्ट थाना वेरका अमृतसर में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।

Big action of PSPCL, fine of 26 lakh imposed on Dera for theft of electricity, FIR also registered