You are currently viewing पंजाब में ED की बड़ी कार्रवाईः Fastway के मालिक और ठेकेदारोंं केे ठिकानों पर की छापेमारी

पंजाब में ED की बड़ी कार्रवाईः Fastway के मालिक और ठेकेदारोंं केे ठिकानों पर की छापेमारी

चंडीगढ़ (PLN-Punjab Live News) पंजाब में वीरवार सुबह ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने फास्टवे ग्रुप के मालिक गुरदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ ठिकानों पर छापेमारी की है। इसके अलावा ईडी ने ठेकेदार सुरेंद्र पहलवान के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। वहीं, पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने ईडी की इस कार्रवाई के समर्थन में ट्वीट किया है।

उन्होंने कहा कि पंजाब में केबल की कीमतें कम करने के लिए फास्टवे के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है। गौर हो कि बीते दिनों पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लुधियाना मे पंजाब कांग्रेस के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं संग बैठक की। इस दौरान सीएम चन्नी ने राज्‍य में केबल टीवी सेवा की नई दर 100 रुपये मासिक तय किए जाने की घोषणा की है।

जिसके बाद पंजाब में केबल टीवी के शुल्‍क को लेकर विवाद तेज हो गया है। इस संबंध में केबल टीवी आपरेटरों का कहना है कि पंजाब सरकार केबल टीवी की दर तय नहीं कर सकती है। राज्‍य में केबल टीवी आपरेटर ट्राई द्वारा तय दरों का पालन कर रहे हैं।

Big action of ED in Punjab Raids on the locations of Fastway owners and contractors