You are currently viewing पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्रीय जांच टीम की बड़ी कार्रवाई, DGP, आईजी और एसएसपी स्तर के 13 अधिकारी तलब, 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्रीय जांच टीम की बड़ी कार्रवाई, DGP, आईजी और एसएसपी स्तर के 13 अधिकारी तलब, 150 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

फिरोजपुर (PLN-Punjab Live News) फिरोजपुर रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के काफिले को रोकने और सुरक्षा में चूक को लेकर केंद्रीय जांच टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय जांच टीम ने सख्ती दिखाते हुए डीजीपी, आईजी और एसएसपी स्तर के 13 अधिकारियों को तलब किया है। इसके साथ ही थाना कुलगढ़ी में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ केसस दर्ज करके आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है। पीएम की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच करने आई जांच टीम आज फिरोजपुर में बीएसएफ गैस्ट हाउस में रुकी है।

जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच टीम ने 5 जिलों के एसपी समेत DGP, IG और एसएसपी स्तर के 13 अधिकारियों को तलब किया हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी के काफिले को रोकने वाले 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

आपको बता दें कि बुधवार को पीएम मोदी फिरोजपुर रैली में शामिल होने के लिए आए थे। इस दौरान रैली स्थल से 8 किलोमीटर की दूरी पर एक फ्लाईओवर पर पीएम के काफिले को रोकना पड़ा। इस फ्लाईओवर पर पीएम मोदी करीब 20 मिनट तक खड़े रहे। आपको बता दें कि पीएम मोदी का काफिला जिस जगह पर खड़ा था, उससे कुछ ही दूरी पर पाकिस्तान सीमा भी है।

Big action of central investigation team in case of lapse in PM security 13 officers of DGP IG and SSP level summoned case registered against 150 people