जालंधर: थाना 3 के अंतर्गत आते मिलाप चाैक के नजदीक हेरोइन की सप्लाई देने आए मोगा के दो नशा तस्करों को एसटीएफ की टीम ने फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रैप लगाकर इनको गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरदीप सिंह पुत्र बलदेव सिंह और हरजिंदर सिंह के रूप में हुई है। एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उन्हें पता चला था कि हरदीप नशे की खेप की सप्लाई देने के लिए मिलाप चौंक की ओर जा रहा है, जहां एसटीएफ की टीम ने फिल्मी स्टाइल की तरह ट्रैप लगाकर व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से 400 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
देखें VIDEO-
मामले की जानकारी मिलते ही एसपी जगजीत सिंह सरोया और थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। वहीं, आरोपी को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उक्त आरोपी इतनी मात्रा में नशा की सप्लाई किसे देने आया था।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
Big action by STF in Jalandhar, two drug smugglers who came to deliver heroin in film style, caught