You are currently viewing पंजाब के चीफ टाउन प्लानर के खिलाफ पंजाब विजिलेंस का बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार के आरोप में किया गिरफ्तार

पंजाब के चीफ टाउन प्लानर के खिलाफ पंजाब विजिलेंस का बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार के आरोप में किया गिरफ्तार

चंडीगढ़: भ्रष्टाचार के आरोप में पंजाब के चीफ टाउन प्लानर पंकज बावा को पंजाब विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पंजाब सरकार ने एक आदेश जारी कर गमाडा के चीफ टाउन प्लानर पंकज बावा को सस्पेंड कर दिया था।

आरोप है कि उन्होंने एक नामी रियल एस्टेट डेवलपर के प्रोजेक्ट गलत तरीके से पास किए थे। विजिलेंस द्वारा जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा।

सूत्रों से पता चला है कि खरड़ स्थित रियल एस्टेट कारोबारी के प्रोजेक्ट को गलत तरीके से उन्होंने पास किया था। इसके बाद विजिलेंस को सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, अब विजिलेंस ब्यूरो की टीम पंकज बावा के मोहाली स्थित घर पर रेड करने के लिए भी पहुंच गई। विजिलेंस की टीमें सारी चीजों की पड़ताल कर रही हैं।

 

 

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

Big action by Punjab Vigilance against Chief Town Planner of Punjab arrested on corruption charges