You are currently viewing पंजाब पुलिस में बड़ी कार्रवाई: दविंदर बंबीहा गैंग के दो सदस्य हथियारों समेत गिरफ्तार, ट्राइसिटी में बड़ी वारदात की फिराक में थे

पंजाब पुलिस में बड़ी कार्रवाई: दविंदर बंबीहा गैंग के दो सदस्य हथियारों समेत गिरफ्तार, ट्राइसिटी में बड़ी वारदात की फिराक में थे

मोहाली: पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोहाली पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में दविंदर बंबीहा गैंग के दो सदस्यों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी यूएसए बेस्ड गैंगस्टर कुलवीर सिंह उर्फ ​​लाला बेनिपाल के इशारे पर काम कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये दोनों आरोपी ट्राइसिटी क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

पुलिस ने इन आरोपियों को डेराबस्सी इलाके से गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस कार्रवाई की जानकारी दी है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों ने पहले ही दो अलग-अलग साजिशें रची थीं। इनमें एक फाइनेंसर को धमकाने और दूसरा मोहाली में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्य के खिलाफ कार्रवाई करने की साजिश शामिल थी।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए आरोपी काफी शातिर हैं। पुलिस अब इनसे गहन पूछताछ कर रही है। जरूरत पड़ने पर जेल में बंद गैंगस्टरों को लाकर आमने सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। इस साल के शुरू से ही पंजाब पुलिस ने कई बड़े गैंगस्टरों से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें गैंगस्टर लॉरेंस और गोल्डी बराड़, संपत नेहरा के कुछ साथी शामिल हैं। इसके अलावा मोहाली शहरी एरिया, चप्पड़चिड़ी और बनूड़ के पास पुलिस ने एनकाउंटर के बाद भी गैंगस्टर के गुर्गे दबोचे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

Big action by Punjab Police: Two members of Davinder Bambiha gang arrested, were planning a big crime in Tricity