You are currently viewing अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, कैंसिल की गईं ट्रेनें; कई राज्यों में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था- अलर्ट जारी

अग्निपथ योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, कैंसिल की गईं ट्रेनें; कई राज्यों में कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था- अलर्ट जारी

नई दिल्ली: सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना का पिछले कई दिनों से देशभर में जोरदार विरोध हो रहा है। युवाओं के इस विरोध प्रदर्शन से कई राज्यों में स्थिति हिंसक भी होती जा रही है। कई ट्रेनों को जला दिया गया। रेलवे स्टेशनों को फूंक दिया गया और जमकर तोड़फोड़ की गई। आज इस नई सेना भर्ती योजना के खिलाफ भारत बंद बुलाया गया है।

इसे लेकर देश के कई राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। भारत बंद के दौरान बिहार के 20 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। अग्निपथ योजना के विरोध में इन जिलों में हिंसा हुई थी। सीएम नीतीश कुमार ने आज का जनता दरबार भी रद्द कर दिया है।

भारत बंद के दौरान दिल्ली एनसीआर में प्रदर्शन की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। नोएडा में धारा 144 लागू है। सोशल मीडिया पर खास नजर रखी जा रही है।

अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को कई संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। एक तरफ विरोध प्रदर्शन जारी है तो वहीं दूसरी तरफ इस योजना को लेकर रविवार के दिन तीनों सेनाओं की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। जिसमें अग्निपथ योजना के फायदों के बारे में बताया गया।

Bharat Bandh announced today in protest against Agneepath scheme, trains canceled; Tightened security system in many states – Alert issued