You are currently viewing पंजाब के इस जिले में हथियारों पर लगी पाबंदी, सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो डालने पर दर्ज होगी FIR

पंजाब के इस जिले में हथियारों पर लगी पाबंदी, सोशल मीडिया पर फोटो या वीडियो डालने पर दर्ज होगी FIR

मोहाली: पंजाबी सिंगर बब्बू मान को जान से मारने की धमकी के बाद मोहाली के डीसी ने सख्त आदेश जारी किए हैं। डीसी के आदेश के मुताबिक अब जिले में हथियारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ ही हथियारों या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक समारोहों, पूजा स्थलों, शादियों, पार्टियों या अन्य समारोहों में हथियार ले जाना या प्रदर्शित करना भी प्रतिबंधित है। सोशल मीडिया हथियार के साथ फोटो या वीडियो डालना की प्रतिबंधित है। ऐसा करने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़कर भड़काऊ भाषण देने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि इन आदेशों का उल्लंघन होने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ban on weapons in this district of Punjab FIR will be registered for posting photos or videos on social media