You are currently viewing विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस को बड़ी राहत, विधायक बेरी और मेयर राजा के बीच खींचतान खत्म- सांसद चौधरी ने करवाया समझौता

विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस को बड़ी राहत, विधायक बेरी और मेयर राजा के बीच खींचतान खत्म- सांसद चौधरी ने करवाया समझौता

जालंधर (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव को लेकर टिकट न मिलने पर कई दिग्गज नेता अपनी पार्टियों को छोड़कर दूसरी पार्टी में शामिल हो चुके हैं, वहीं कई नेता पार्टी से नाराज चल रहे हैं,लेकिन इन सबके बीच कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर है। जालंधर हलका सेंट्रल से टिकट के लिए दावेदारी ठोकने के चलते विधायक राजेंद्र बेरी और मेयर जगदीश राज राजा के बीच खींचतान हो गई थी, लेकिन अब सांसद चौधरी संतोख सिंह ने विधायक राजेंद्र बेरी और मेयर जगदीश राज राजा के बीच समझौता करवा दिया है।

यह समझौता शुक्रवार को सांसद के घर हुई मीटिंग के बाद हुआ है। इस दौरान सभी ने हाथ उठाकर एक फोटो भी खिंचवाई है, जिससे साफ कर दिया है कि सभी एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि पार्टी में एडजस्टमेंट न होने के कारण लंबे समय से नाराज चल रहे टकसाली कांग्रेसियों को शुक्रवार सुबह विधायक राजिंदर बेरी ने मना लिया है। वहीं, पार्षद डा. जसलीन सेठी, मनमोहन राजू, गुरविंदर सिंह बंटी नीलकंठ समेत अन्य नाराज नेताओं को मनाने के लिए भी सांसद चौधरी संतोख सिंह के घर पर मीटिंग शुरू हो गई है।

 

Assembly elections 2022 Big relief to Congress end of tussle between MLA Berry and Mayor Raja MP Chaudhary got agreement