You are currently viewing विधानसभा चुनाव 2022: बसपा के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, टिकट को लेकर पार्टी हाईकमान ने जारी किया बड़ा बयान

विधानसभा चुनाव 2022: बसपा के उम्मीदवारों को बड़ा झटका, टिकट को लेकर पार्टी हाईकमान ने जारी किया बड़ा बयान

जालंधर (PLN-Punjab Live News) विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है और अपने पार्टी के उम्मीदवारों की लगभग घोषणा भी कर दी है। इन सबके बीच बहुजन समाज पार्टी की हाईकमान ने एक बयान जारी कर सनसनी फैला दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि पार्टी की ओर से अभी तक कोई भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है।

बसपा पंजाब के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि पार्टी की एक परंपरा है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले पार्टी कोई भी उम्मीदवार घोषित नहीं करती है। अभी तक पार्टी ने केवल विधानसभा हलके प्रभारी लगाए थे। ऐसे में पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तैयारी कर चुके बसपा के कई बड़े नेताओं को झटका लग सकता है और उनकी टिकट भी कट सकती है।

गौर हो कि बसपा पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन में विधानसभा चुनाव लड़ रही है। समझौते के तहत बसपा 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगी।

Assembly elections 2022 Big blow to BSP candidates party high command issued big statement regarding ticket