You are currently viewing विधानसभा चुनाव 2022ः आप ने सेंट्रल हलके से टिकट न दी तो बागी हुआ ये दिग्गज नेता, आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान

विधानसभा चुनाव 2022ः आप ने सेंट्रल हलके से टिकट न दी तो बागी हुआ ये दिग्गज नेता, आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान

जालंधर (PLN-Punjab Live News) आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अपनी 8वीं लिस्ट जारी कर दी है। इसमें उन्होंने जालंधर सेंट्रल हलके से रमन अरोड़ा को टिकट दी है। इसके साथ ही पार्टी में बगावत के सुर उठने शुरू हो गए हैं। जालंधर सेंट्रल हलके से टिकट न मिलने पर इकबाल सिंह ढींडसा ने आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि हलके के वोटर व समर्थक उनके पक्ष में है और वह हर हाल में विधानसभा हलका जालंधर सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगे।

आपको बता दें कि इकबाल सिंह ढींडसा अकाली नेता के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उनकी पत्नी भी नगर निगम जालंधर में पार्षद रह चुकी है। इकबाल सिंह ढींडसा टिकट मिलने के आश्वासन पर अकाली दल को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन अब उनको जालंधर सेंट्रल हलके से टिकट नहीं दी गई है, जिसके चलते ढींडसा ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

Assembly elections 2022 AAP did not give ticket from Central constituency this leader became a rebel announced to contest as an independent candidate