You are currently viewing एशियन बैडमिंटन क्लब 2020 का ओपन बैडमिंटन डे एंड नाईट टूर्नामेंट कल से शुरू, विजेताओं का मिलेगा नकद इनाम

एशियन बैडमिंटन क्लब 2020 का ओपन बैडमिंटन डे एंड नाईट टूर्नामेंट कल से शुरू, विजेताओं का मिलेगा नकद इनाम

जालंधर (PLN-Punjab Live News) एशियन बैडमिंटन क्लब 2020 की तरफ से ओपन बैडमिंटन डे एंड नाईट टूर्नामेंट का आयोजन 14 नवंबर को स्थानीय बर्ल्टन पार्क में दोपहर दो बजे से रात देर तक करवाया जा रहा है। टूर्नामेंट ओर्गनाइजर सतपाल सेतिया ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि टूनामेंट जीतने वाली टीम को ट्रॉफी व 3100/ रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा जबकि रनर अप रहने वाली टीम को ट्रॉफी व 1100/रुपए का नकद इनाम दिया जाएगा। सेतिया ने बताया कि इसके अतिरिक्त 500-500 रुपए के दो लक्की ड्रा भी निकाले जाएंगे।

जालंधर फोटोग्राफर्स क्लब, दी मास्टर क्लब, पावर विंग बैडमिंटन क्लब, डी एम न्यूज़, कालजीएट टेलर, गौरव मोबाइल हाउस, मिन्नी डिजिटल स्टूडियो, जगदीश स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, एम सी सी स्पोर्ट्स एजेंसीज प्राइवेट लिमिटेड, ऑपटिमा स्पोर्ट्स, अरोड़ा ट्रेडिंग कंपनी (एटीसी), जगजीत सिंह बेदी( डेल्टा ट्रॉफीज), क्रेजी आरओ हट, डयनमिक लाफिंग योग सोसाइटी, डयनमिक लाफिंग वर्ल्ड, हेल्थ केयर सोसाइटी बर्ल्टन पार्क, राजा साउंड व होटल ब्लेसिंग के सहयोग से करवाए जा रहे इस टूर्नामेंट को खेल उद्योग की कई नामी कंपनियों ने स्पॉन्सर किया है।

टूर्नामेंट का शुभारंभ जालंधर सेंट्रल हलका के विधायक राजिंदर बेरी करेंगे जबकि विजेता टीमों को पुरस्कार उत्तरी हलका के विधायक बावा हैनरी द्वारा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जालंधर के मेयर जगदीश राज राजा स्पेशल गेस्ट के रूप में भाग लेंगें। सेतिया ने महानगर जालंधर के सभी खेल प्रेमियों को इस आयोजन में आने का भावपूर्ण निमंत्रण दिया है।

Asian Badminton Club 2020 Open Badminton Day and Night Tournament starts tomorrow winners will get cash reward