You are currently viewing नशा विरुद्ध अभियान: पंजाब पुलिस ने 8 महीनों में 10 करोड़ की ड्रग मनी बरामद की, 11360 गिरफ़्तार

नशा विरुद्ध अभियान: पंजाब पुलिस ने 8 महीनों में 10 करोड़ की ड्रग मनी बरामद की, 11360 गिरफ़्तार

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने पांच जुलाई से अब तक 1628 बड़े तस्करों समेत 11360 लोगों को गिरफ़्तार किया है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) मुख्यालय सुखचैन सिंह गिल ने मंगलवार को यहां अपने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस टीमों ने नशा प्रभावित क्षेत्रों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाकर राज्य भर से 612.78 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। राज्यभर में संवेदनशील मार्गों पर नाके लगाए जा रहे हैं। पुलिस की टीमों ने गुजरात और महाराष्ट्र की बंदरगाहों से 147.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है जिससे गत आठ माह में हेरोइन की कुल बरामदगी 760.28 किलोग्राम हो गई।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इसके अलावा राज्य भर से 464.18 किलोग्राम अफीम, 586 किलोग्राम गांजा, 270 क्विंटल पोस्त, और 53.73 लाख टैबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन/फार्मा ओपिऑयड की शीशियाँ और लगभग 10.36 करोड़ रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की। पुलिस ने गत एक सप्ताह में 22 व्यवसायिक समेत 189 प्राथमिकी दर्ज कर 234 नशा तस्करों/ आपूर्तिकर्ताओं को गिरफ्तार किया है तथा इनसे 7.60 किलोग्राम हेरोइन और 10.30 किलोग्राम अफीम बरामद की। इनसे 13.87 किग्रा गांजा, 2.80 क्विंटल पोस्त और 59271 टैबलेट/कैप्सूल/इंजेक्शन/वायल्स के अलावा 1.47 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई।

गिल ने बताया कि गत एक सप्ताह में एनडीपीएस मामलों में 25 और घोषित और भगोड़े अपराधियों को गिरफ्तार करने के साथ इनकी गिरफ्तारियों की संख्या 749 तक पहुँच गई है। राज्य को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में व्यापक नशा विरोधी मुहिम शुरू की है। पुलिस को अपने अधिकार क्षेत्र में सभी संवेदनशील जगहाें और बड़े तस्करों का पता लगाने को कहा गया है। इनकी सम्पत्तियां भी जब्त करने के निर्देश दिये गये हैं।

Anti-drug campaign: Punjab Police recovered drug money worth 10 crores in 8 months, 11360 arrested