जालंधर: जालंधर के राज नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को 30 वर्षीय युवक की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। मृतक की पहचान राज नगर निवासी राजपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है, जहां आज उसका पोस्टमार्टम होगा।
परिवारिक सूत्रों के अनुसार, राजपाल सिंह घर से पेट दर्द का इलाज करवाने के लिए अपनी मां से 2 हजार रुपए लेकर निकला था। उसकी मां रीटा ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह अपने काम पर चली गई थी। राजपाल सुबह करीब 10 बजे घर आया, लेकिन रीटा उस समय घर पर नहीं थी। राजपाल ने अपनी पत्नी को बताया कि वह अब नशा नहीं करेगा और पेट दर्द की स्कैनिंग के लिए जा रहा है।
इसके बाद, राजपाल 2 हजार रुपए लेकर घर से निकल गया। उसके दोस्तों ने बाद में सूचना दी कि वह एक प्लॉट में बेसुध पड़ा हुआ है। परिवार ने किसी तरह राजपाल को घर लाया, जहां उसकी मौत हो चुकी थी।
परिवार ने बताया कि राजपाल बुरी संगत में पड़ चुका था और पिछले 5 महीनों से नशे की आदत से परेशान था। राजपाल शादीशुदा था और उसके एक 5 साल का बेटा और 3 साल की बेटी हैं। वह ई-रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता था। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Another family destroyed by drug addiction in Jalandhar, a young man died due to overdose in this area