You are currently viewing पंजाब में 15 अक्टूबर से दोबारा लगेंगे पशु मेले, मान सरकार का फैसला

पंजाब में 15 अक्टूबर से दोबारा लगेंगे पशु मेले, मान सरकार का फैसला

चंडीगढ़: लंपी बीमारी के चलते बंद हुए पशु मेले पंजाब में फिर से शुरू होने जा रहे हैं। प्रदेश में 15 अक्टूबर से पशु मेले फिर से शुरू होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब भवन के बाहर विभिन्न किसान संगठनों के साथ बैठक के बाद दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसानों के विभिन्न संगठनों के साथ हुई बैठक में लिया गया है।

सीएम मान ने कहा कि मंडियों में धान की फसल का भुगतान समय पर किया जाए। ट्रैक्टर-ट्रॉली को परिवहन की समस्या होने पर भी अनुमति दी जाएगी। फसलों का रख-रखाव व नहर व्यवस्था को उन्नत कर बिजली की समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। केंद्र के पास कई मुद्दे भी हैं, जिन्हें किसानों के साथ बैठकर हल करने का प्रयास किया जाएगा।

Animal fairs will be held again in Punjab from October 15, Government’s decision