You are currently viewing हिन्दू संगठनो का फूटा गुस्सा, बंद करवाया जालंधर कैंट, दुकानदारों ने दिया पूर्ण समर्थन, बंद रहे सभी बाज़ार, हिन्दू नेताओं ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

हिन्दू संगठनो का फूटा गुस्सा, बंद करवाया जालंधर कैंट, दुकानदारों ने दिया पूर्ण समर्थन, बंद रहे सभी बाज़ार, हिन्दू नेताओं ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

जालंधर (अमन बग्गा): जालन्धर कैंट में राम बाग श्री शिव मंदिर से पिछले दिनों शिवलिंग की बेअदबी करने वाले दोषी की गिरफ्तारी को लेकर आज समूह हिन्दू संगठनों एवं कैंट निवासियों की तरफ से श्री मनोज नन्ना (राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्द क्रांति दल) के नेतृत्व में बंद की मांग की गई थी। इस बन्द को कैंट, दीप नगर, तोप खाना और सब्जी मंडी के दुकानदारों की तरफ से पूरी तरह से समर्थन दिया गया। जिस से यह इलाके पूर्ण तोर पर बन्द रहे।

वहीं यह बन्द बिल्कुल शांति पूर्वक रहा। लोगो मे शिवलिंग की बेअदबी को लेकर भारी रोष देखने को मिला। सुबह सैकड़ो की तादात में हिन्दू संगठन रीगल सिनेमा के पास मनोज नन्ना के नेतृत्व में इकठ्ठे हुए और बाद में रामबाग में दोपहर को 2 बजे एक सभी हिन्दू संगठनों की बैठक हुई। बैठक में मनोज नन्ना, मोहित शर्मा, कुणाल कोहली, आशीष अरोड़ा, नरिंदर थापर ने कहा कि अगर दोषी पकड़े नहीं गए तो 10 जनवरी सोमवार को शाम 5 बजे द्वारा सभी बैठक कर अगली रणनीति बनाएंगे और इससे भी ज्यादा बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके ACP रविन्द्र सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्दी ही दोषियों को पकड़ा जाएगा।

इस अवसर पर मनोज नन्हा, विक्रम बंसल, अजय शर्मा ,आशीश अरोड़ा , तिलक राज शर्मा, नरिंदर थापर, भूषण सेखड़ी, कुणाल कोहली ,मोहित शर्मा, जगमोहन वर्मा , भूषण अग्गरवाल , मनीष मक्कड़ , तरुण अग्गरवाल , सुनील बंटी, विनय कपूर , धर्मेंद्र मिश्रा , इंदरजीत झा , आशीश शर्मा , दीपक शर्मा , मनोज जजी , बलु हंस , भरत बत्रा , राजीव भरद्वाज , लक्ष्य शर्मा , अटवाल दीप नगर , कर्ण गंगोत्रा , आशीश गौतम ,विशाल शर्मा , हिमांशु गौतम, गौरव खन्ना , अनिल गोला , रवि जुनेजा , राजू ठाकुर , सुरिंदर रावत , जतिंदर सहदेव , गौरव लूथरा, शिवम सचदेवा, गौरव शर्मा ,पार्थ ,गुरमीत निक्का मौजूद रहे।

On the call of Hindu organizations the shopkeepers of Jalandhar Cantt gave full support to the bandh