You are currently viewing जालंधर आ रहे ईसाईयों के आर्कबिशप लियोपोल्डो गिरेली के खिलाफ फूटा हिन्दू और सिख संगठनों का गुस्सा

जालंधर आ रहे ईसाईयों के आर्कबिशप लियोपोल्डो गिरेली के खिलाफ फूटा हिन्दू और सिख संगठनों का गुस्सा

-बोले अगर बिशप के धर्म परिवर्तन के कार्यक्रमों पर रोक न लगी तो सैंकड़ों हिन्दू व सिख करेंगे विरोध प्रदर्शन

जालंधर: जालंधर में हिन्दू-सिख संगठनों की तरफ से जालंधर के पुलिस कमिश्नर और एडीसी को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके हिन्दू-सिख संगठनों ने कहा कि ARCHBISHOP LEOPOLDO GIRELLI जो 10 जून से 12 जून तक पंजाब के दौरे पर आ रहा है जो इसाई मिशनरी को लेकर बड़े-बड़े कार्यक्रम कर रहा है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में मासूम भोले भाले हिन्दू व सिखों को बहला फुसलाकर कर, लालच दे कर, विचारो को बदल कर उनका धर्म परिवर्तन किया जाएगा। हम सब पंजाब में हो रहे धर्मांतरण पर बहुत चिंतित हैं। पंजाब के लोगो को ईसाई मिशनरियों ने षडयंत्रो द्वारा धर्म परिवर्तन करवाया है और यह लोग लगातार इस धर्मांतरण की मुहिम को चलाये जा रहे। इसको रोकना बहुत जरूरी है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन ही इसमें मददगार हो सकता है। इसलिए आपसे विनम्र निवेदन है कि इस ARCHBISHOP LEOPOLDO GIRELLI की जालन्धर आने पर रोक लगा दें, जिससे यह ऐसा कोई प्रोग्राम न कर सके जिसमें लोगो का धर्म परिवर्तन हो।

उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन बिशप के धर्म परिवर्तन के कार्यक्रमों को नहीं रोकता तो जालंधर के सैकड़ों हिन्दू एवं सिख संगठन मिल कर इसके कार्यक्रमों का विरोध करेंगे। इसलिए आपसे प्राथना है इसके कार्यक्रम को तुरंत बंद करवा दिया जाए आपकी बहुत बहुत मेहरबानी होगी।

इस कार्यक्रमों के रोकने हेतु माननीय जिलाधीश महोदय एवं माननीय पुलिस कमिश्नर महोदय को सूचना दी इस संबंध में श्री मनोज नन्हा (हिंद क्रांति दल), राघव सहगल (धर्म जागरण),किशन लाल शर्मा (जन जागृति मंच), कुणाल कोहली (हिंद क्रांति दल), दया लाल (धर्म जागरण) , विनित शर्मा,रजनीश शर्मा, अशीष अरोड़ा (शिवसेना), धर्मपाल, कर्मदेव शर्मा, रणधीर शर्मा डिंपा, सुभाष गोरिया, मोनू शर्मा, अशोक पाण्डे, पंकज महंगी, करण शर्मा, बावा वर्मा एवं सिख तालमेल कमेटी के सदस्य रणजीत सिंह गोल्डी, बिक्रमजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरजीत सिंह सतनामिया, तेजिंदर सिंह व अन्य ने भी इस बात का विरोध दर्ज करवाया।

Anger of Hindu and Sikh organizations erupted against Archbishop Leopoldo Girelli of Christians coming to Jalandhar