
टांडा (होशियारपुर): जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब एक तेज रफ्तार बस ने कहर बरपाते हुए कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। टांडा के पास गांव मूनक कलां में हुए इस भीषण सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह हुआ जब जालंधर से पठानकोट जा रही एक निजी बस ने अनियंत्रित होकर अपने आगे चल रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक कार और एक स्कूटर को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और उसके चालक, जो कि एक प्रवासी मजदूर बताया जा रहा है, ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे की सूचना मिलते ही टांडा पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी टांडा ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत टांडा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस और अन्य वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात को सुचारू करवाया। डीएसपी ने कहा कि टांडा पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसे के लिए जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
View this post on Instagram


An uncontrolled bus ran over a tractor










