You are currently viewing जालंधर में बुजुर्ग से 22 लाख की ठगी, मोटे मुनाफे का लालच देकर ऐसे खाली किया अकाउंट

जालंधर में बुजुर्ग से 22 लाख की ठगी, मोटे मुनाफे का लालच देकर ऐसे खाली किया अकाउंट

जालंधर: जालंधर में निवेश के नाम पर एक बुजुर्ग व्यक्ति से 22 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने फोन करके बुजुर्ग को मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया और बातों में फंसाकर उनके खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने केरल और मध्य प्रदेश के रहने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शहर के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले बुजुर्ग महिंदर सिंह ने इस ठगी की शिकायत पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों को दी थी। इस मामले की जांच एंटी फ्रॉड विंग को सौंपी गई थी, जिसकी जांच के बाद बारादरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

बुजुर्ग महिंदर सिंह ने बताया कि उनके साथ यह ठगी पिछले साल सितंबर महीने में हुई थी। उन्हें 26 सितंबर को एक फोन आया था, जिसमें फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को एक बड़ा अधिकारी बताया था। आरोपी ने पीड़ित को अपनी बातों में फंसाकर निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का लालच दिया।

आरोपियों ने अपनी बातों में फंसाकर पीड़ित से ठगी की और उनके खातों से पैसे अपने खातों में ट्रांसफर करवा लिए। जब बुजुर्ग को ठगी का पता चला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

जांच के दौरान, पुलिस ने इस मामले में केरल के रहने वाले विवेक और मध्य प्रदेश के रहने वाले एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस अब इन आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों की एक और कड़ी है, जो बुजुर्गों को विशेष रूप से निशाना बना रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

An elderly man was cheated of Rs 22 lakh in Jalandhar