You are currently viewing जालंधर में रात भर मूसलाधार बारिश से जल प्रलय, सुबह 4 बजे से फील्ड में उतरे DC, सभी स्कूल-कॉलेज बंद; हेल्पलाइन नंबर जारी

जालंधर में रात भर मूसलाधार बारिश से जल प्रलय, सुबह 4 बजे से फील्ड में उतरे DC, सभी स्कूल-कॉलेज बंद; हेल्पलाइन नंबर जारी

जालंधर: जालंधर में रात भर हुई मूसलाधार बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया है। सड़कों से लेकर निचले इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति पैदा हो गई है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने जिले के सभी कॉलेजों में आज, यानी सोमवार, के लिए छुट्टी का ऐलान कर दिया है।

शहर में पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल खुद सुबह 4 बजे से ही फील्ड में सक्रिय हैं। उन्होंने शहर के विभिन्न जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का आकलन किया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों और सेनेटरी कर्मचारियों को जल निकासी के काम में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीसी अग्रवाल ने मुश्किल परिस्थितियों में काम कर रहे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया और नगर निगम व सेनेटरी विंग को आपसी तालमेल से काम करते हुए जल्द से जल्द स्थिति को सामान्य करने की हिदायतें दीं। प्रशासन द्वारा जल निकासी के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

जिला प्रशासन जालंधर ने बाढ़ संबंधी जानकारी और सहायता के लिए वॉट्सऐप मैसेजिंग नंबर 9646-222-555 जारी किया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि किसी भी सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति अपने पते और स्थान के साथ इस वॉट्सऐप नंबर पर संदेश भेज सकता है, ताकि तुरंत सहायता प्रदान की जा सके।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

all-schools-and-colleges-closed