You are currently viewing अबोहर में एयरफोर्स जवान की गोली लगने से मौत, एयरफोर्स स्टेशन पर था तैनात

अबोहर में एयरफोर्स जवान की गोली लगने से मौत, एयरफोर्स स्टेशन पर था तैनात

अबोहर: अबोहर के एयरफोर्स स्टेशन पर तैनात एक एयरफोर्स जवान की बीती रात ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है और मृतक के बिहार निवासी रिश्तेदारों के आने का इंतजार कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रात करीब 2 बजे उन्हें एयरफोर्स स्टेशन से सूचना मिली कि सार्जेंट संजीत कुमार सिंह की ड्यूटी के दौरान उनकी ही सर्विस राइफल से गोली चल गई, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल के मर्चरी में रखवा दिया है।

मृतक मूलतः बिहार का निवासी था और अबोहर के प्रिय एन्कलेव में अपने परिवार के साथ रह रहा था। फिलहाल उसका परिवार अपने गांव बिहार में गया हुआ है। पुलिस परिवार के आने का इंतजार कर रही है।

Air Force jawan died due to gunshot in Abohar, was posted at Air Force station