बठिंडा: पंजाब में अपराधियों के खात्मे के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बठिंडा पुलिस के साथ मिलकर जस्सा बुर्ज गिरोह के सरगना जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी हथियारों की तस्करी, छीनाझपटी और अपहरण जैसे कई जघन्य अपराधों में शामिल थे।
जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा के खिलाफ पंजाब में कुल 11 एफआईआर दर्ज हैं। पुलिस ने इनके पास से 4 पिस्तौल (32 बोर), मैगजीन और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पंजाब पुलिस ऐसे कुख्यात अपराधियों और गैंगस्टरों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की कार्रवाई से राज्य में अपराध पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
View this post on Instagram
AGTF arrested Jassa Burj gang leader along with three of his associates