You are currently viewing पंजाब में पहली बार बनाई जा रही है कृषि नीति, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव

पंजाब में पहली बार बनाई जा रही है कृषि नीति, सरकार ने लोगों से मांगे सुझाव

चंडीगढ़: पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने कृषि प्रधान राज्य के किसानों की मुश्किलों के समाधान और कृषि को लाभदायक बनाने के लिए प्रस्तावित नयी कृषि नीति के लिए आम लोगों से सुझाव मांगे हैं।

राज्य के कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने सोमवार को यहां कहा कि किसानों को कर्ज़मुक्त बनाने और समय की ज़रूरत अनुसार उन्हें नई कृषि विकल्प अपनाने के लिए कृषि नीति बनाने का फ़ैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि नीति बनाने का यह कदम मुख्यमंत्री की ‘सरकार-किसान मिलनी’ का नतीजा है। कृषि नीति में किसानों की फीडबैक को शामिल करने के लिए सरकार की तरफ से किसानों, समूहों, स्वयं सेवी समूहों, किसान संगठनों, कृषि उद्योग संघों के अलावा आम जनता से 31 मार्च तक सुझाव माँगे हैं।

कृषि मंत्री ने राज्यवासियों से अपील की है कि वे बढ़-चढ़ कर अपने सुझाव दें, जिससे उन्हें इस नीति का हिस्सा बनाया जा सके। उन्होंने सुझाव देने के लिए इस मौके पर व्हाट्सअप नम्बर 75080-18998, फोन नम्बर 0172-2969340 और ई-मेल आईडी फॉर्मरकॉम@punjabmail.gov.in भी जारी की।

Agriculture policy is being made for the first time in Punjab the government sought suggestions from the people