You are currently viewing पठानकोट में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद सीमावर्ती जिले में जारी अलर्ट के बीच हुआ बड़ा खुलासा

पठानकोट में हुए ग्रेनेड ब्लास्ट के बाद सीमावर्ती जिले में जारी अलर्ट के बीच हुआ बड़ा खुलासा

पठानकोट: पंजाब के पठानकोट में हुए ग्रेनेड हमले को पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने आतंकवादी हमला माना है। इस बात का खुलासा काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी गुलनीत खुराना ने किया। उन्होंने कहा कि जांच जारी है। बता दें, पठानकोट में सेना के त्रिवेणी गेट पर ग्रेनेड हमला हुआ था।

जांच एजेंसियां ​​सीसीटीवी फुटेज और सबूत जुटा रही हैं। जानकारी के अनुसार, बाइक सवार ने कथित तौर पर ग्रेनेड फेंका था। पुलिस, काउंटर इंटेलिजेंस और सीआईडी ​​की टीम संयुक्त जांच कर रही है। सुरक्षा बल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही तलाशी मुहिम जारी है।

After the grenade blast in Pathankot, a big disclosure came amid the alert issued in the border district