You are currently viewing पटियाला के बाद DMC लुधियाना में कोरोना का महाविस्फोट, 41 विद्यार्थी मिले संक्रमित

पटियाला के बाद DMC लुधियाना में कोरोना का महाविस्फोट, 41 विद्यार्थी मिले संक्रमित

लुधियाना: पंजाब में भी कोरोना ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। पटियाला के थापर कॉलेज से लगातार कोरोना पॉजिटिव छात्रों के मामले सामने आने के बाद अब डीएमसी मलकपुर नर्सिंग कॉलेज के लगभग 41 छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। डीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अश्विनी चौधरी ने कहा कि सभी छात्रों की हालत स्थिर है। इनमें से 20 छात्रों को दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी कॉलेजों में संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।

पटियाला मेडिकल कॉलेज में 100 डॉक्टर और विद्यार्थी संक्रमित
पटियाला में रजिंदरा मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में कोरोना बिस्फोट हुआ है तथा इसके लगभग 100 डॉक्टर और एमबीबीएस विधार्थी संक्रमित पाये गये हैं। सूत्रों के अनुसार संक्रमितों में लगभग 60 डॉक्टर और 40 एमबीबीएस विद्यार्थी शामिल हैं। इतनी बड़ी संख्या में एमबीबीएस विद्यार्थियों के कोरोना संक्रमित होने से छात्रावास को खाली करा लिया गया है। मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है। इतनी बड़ी संख्या में डॉक्टरों और विद्यार्थियों के कोरोन संक्रमित पाये जाने के बाद अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा सकती है। अन्य डॉक्टर और विद्यार्थी भी अब संक्रमण के संदेह के घेरे में आ गये हैं। संक्रमित डॉक्टरों और विद्यार्थियों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी गई है।

After Patiala, corona exploded in DMC Ludhiana, 41 students found infected