चंडीगढ़: बीते दिन पंजाबी सिंगर गुरनाम भुल्लर ने गुप्त तरीके से शादी कर ली थी। इस बीच एक और पंजाबी सिंगर A-Kay भी शादी के बंधन में बंध गए हैं। एके की शादी के कई वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
इस दौरान गायक निंजा ने मैं तेरी तूं मेरा गाना गाया। इस दौरान A-Kay ने अपनी पत्नी के साथ डांस भी किया। A-Kay की शादी में पंजाबी इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार शामिल हुए। जिसमें निंजा, खान साहब सहित अन्य सितारे शामिल हैं।
सभी कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर A-Kay को शादी की बधाई भी दी। वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिंगर एके दूल्हे की पोशाक में नजर आ रहे हैं। नव-विवाहित जोड़े को मंच पर नाचते हुए देखा जाता है और गायक एके अपनी पत्नी के लिए एक विशेष गीत गाते हुए दिखाई देते हैं।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
A-Kay पंजाबी गायकी इंडस्ट्री में एक चर्चित फेस हैं। जिन्होंने जॉर्डन दे शूज पैंरा विच, डोरान अस रब्ब ते, मुंडा आईफोन वर्गा, द लॉस्ट लाइफ, ब्राउन बॉय सहित कई लोकप्रिय गानों से दर्शकों का दिल जीता है।
View this post on Instagram
After Gurnam Bhullar, now this Punjabi singer got married, many big actors including singer Ninja joined; Beautiful pictures came out