अबोहर: पंजाब के अबोहर में सोमवार को हुई मशहूर कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस को 24 घंटे के भीतर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मंगलवार को गमगीन माहौल में संजय वर्मा का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान परिवार का गुस्सा और दर्द फूट पड़ा।
मंगलवार को अबोहर पहुंचे पंजाब पुलिस के एडीजीपी अर्पित शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा किया। इससे पहले उन्होंने घटनास्थल का दौरा भी किया। एडीजीपी शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पटियाला निवासी रामरतन और मरदनपुर निवासी जसबीर सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों से पूछताछ जारी है और जल्द ही हत्या के पीछे की साजिश और मकसद का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने विश्वास दिलाया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
इससे पहले, जब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष राजा वड़िंग शोक जताने के लिए संजय वर्मा के घर पहुंचे, तो मृतक के भाई जगत वर्मा का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने राजा वड़िंग से फरियाद करते हुए कहा, “आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछो कि यह कैसा हिंदुस्तान है, जहां सैकड़ों लोगों को रोजगार देने वालों को बदमाश गोलियां मारकर चले जाते हैं और जेलों में उनकी खातिरदारी होती है।”
भावुक होते हुए जगत वर्मा ने कहा, “जनता सरकार से सुरक्षा और न्याय ही तो मांगती है। मैं किसी पार्टी का नहीं हूं। सरकार को करोड़ों का टैक्स देता हूं, पांच-सात सौ लोगों को रोजगार दिया है। हमारे साथ ही ऐसा क्यों हुआ? मेरी यह बात सरकार तक पहुंचाओ।” उनके इस दर्द भरे बयान ने वहां मौजूद हर किसी को झकझोर कर रख दिया और इलाके में व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
View this post on Instagram
Abohar businessman murder case