You are currently viewing आप नेता गौरव अरोड़ा ने स्व.जगदीश पाल अरोड़ा की मधुर याद में लगाया गया दूसरा रक्तदान कैंप

आप नेता गौरव अरोड़ा ने स्व.जगदीश पाल अरोड़ा की मधुर याद में लगाया गया दूसरा रक्तदान कैंप

-मौके पर पहुंचे MLA रमन अरोड़ा बोले- रक्तदान महादान है, इससे बचाया जा सकता है दूसरे का जीवन

जालंधर: आम आदमी पार्टी के इंचार्ज व वार्ड नंबर 12 के युवा नेता गौरव अरोड़ा की तरफ से सिटी एन्क्लेव, मार्किट दकोहा में गौरव अरोड़ा के पिता स्व.जगदीश पाल अरोड़ा जी की मधुर याद में दूसरा रक्त दान कैंप लगाया गया। इस रक्तदान कैंप का उद्घाटन जालंधर सैंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा ने किया। जिसमें जौहल अस्पताल की टीम द्वारा कैंप में 15 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया।

इस मौके विधायक रमन अरोड़ा ने आप युवा नेता गौरव अरोड़ा द्वारा मानवता की सेवा के लिए लगाए गए इस कैंप की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान से दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है। इसका अहसास हमें तब होता है, जब कोई अपना जिंदगी और मौत से जूझ रहा होता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए, जिससे दूसरे की जिंदगी को बचाया जा सके। विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को ऐसा ही कुछ करना चाहिए, जिससे समाज का भला हो जाए।

इस अवसर पर युवा आप नेता गौरव अरोड़ा ने कैंप में आने पर विधायक रमन अरोड़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदाता ही सही मायने में समाज के नायक हैं, जो ऐसे लोगों की जान बचाते हैं, जिन्हें खून की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कई आयाम है, लेकिन रक्तदान न केवल समाज सेवा है, बल्कि सबसे बड़ा दान है। इस मौके पर विशु संदल, सुरिंदर सिंह भाटिया, हनी भाटिया, हरजोत मक्कड़, चन्नी सिंह, शिवम अरोड़ा, बलविंदर सिंह,रंजीत सिंह, रिटायर्ड इंस्पेक्टर विजय कुमार, जगजीत सिंह सियाल इत्यादि उपस्थित थे।

AAP leader Gaurav Arora organized second blood donation camp in the sweet memory of late Jagdish Pal Arora