पटियाला: पटियाला में एक दिल दहला देने वाली घटना में, श्मशान घाट पर अस्थियां लेने आए एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नवनीत सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवनीत सिंह अपने ताया के अंतिम संस्कार के बाद अस्थियां लेने श्मशान घाट पहुंचे थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे दो अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। नवनीत को लगी तीन गोलियों से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावरों ने शॉल और मंकी कैप पहन रखी थी। उन्होंने कुछ ही मिनटों में वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि हमलावर हाईवे की तरफ भागे थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस इस मामले को व्यवसायिक प्रतिद्वंद्विता से जोड़कर देख रही है। हालांकि, अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Big incident in Punjab: A young man who came to the crematorium to collect his uncle’s ashes was shot dead