जालंधर: जालंधर में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रताप बाग के पास एक सुनसान गली में करीब 25 से 30 साल का यह युवक पांच घंटे तक पड़ा रहा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि युवक की मौत नशे की ओवरडोज से हुई हो सकती है। शव के पास से एक इंजेक्शन, एक लाइटर और एक खाली गिलास बरामद हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में नशे का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अक्सर युवक यहां नशा करने आते हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
A young man died under suspicious circumstances in Jalandhar the body lay for 5 hours; drug overdose suspected