You are currently viewing नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिरा, 6 से 7 लोग मलबे में दबे, कई वाहनों को भी नुकसान; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा गिरा, 6 से 7 लोग मलबे में दबे, कई वाहनों को भी नुकसान; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

श्रीनगर: इस वक्त की बड़ी खबर जम्मू कश्मीर से आ रही है। जम्मू कश्मीर के रामबन में निर्माणाधीन सुरंग का हिस्सा गिर गया। हादसा देर रात का है और बताया जा रहा है कि सुरंग का हिस्सा गिरने की वजह से वहां पर काम करने वाले 6 से 7 लोग फंस गए हैं जबकि चार लोग अब तक घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सुरंग के अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के लोग हैं। अधिकारियों ने बताया कि बनिहाल से घटनास्थल के लिए कई एंबुलेंस भेजी गई हैं।

टनल गिरने का यह हादसा रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर हुआ जहां सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा था। रामबन के उपायुक्त ने बताया कि एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। उपायुक्त ने कहा, ‘रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला में एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। छह से सात लोगों के फंसे होने की आशंका है, एक व्यक्ति को बचा लिया गया है। बचाव अभियान जारी है।’

गुरुवार रात एक ऑडिट के दौरान सुरंग का एक हिस्सा ढह गया। अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस और सेना द्वारा तुरंत एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया था। घायल अवस्था में चार लोगों को बचा लिया गया जबकि 6-7 लोग अभी भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं। सुरंग के सामने खड़े बुलडोजर और ट्रकों सहित कई मशीनों और वाहनों को नुकसान पहुंचा है।

A part of a tunnel under construction collapsed on the National Highway, 6 to 7 buried under debris, damage to several vehicles; Rescue operation underway