You are currently viewing जालंधर में चलती कार बनी आग का गोला, परिवार की बाल-बाल बची जान

जालंधर में चलती कार बनी आग का गोला, परिवार की बाल-बाल बची जान

जालंधर: जालंधर में आज अचानक एक चलती कार में भीषण आग लग गई। घटना लुधियाना-जालंधर हाईवे पर फगवाड़ा के पास चाचोकी में पास हुई। कार सवार परिवार इस घटना में बाल-बाल बच गया। कार में जलने की महक आने पर चालक ने गाड़ी हाइवे किनारे पर रोक ली और समय रहे कार में सवाल परिवार गाड़ी से बाहर निकल गया। इसके बाद गाड़ी धूं-धू कर जलने लगी।

इस संबंध में गाड़ी मालिक लखविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी ऑल्टो कार में लुधियाना से टांडा की तरफ जा रहे थे। तभी रास्ते में गाड़ी एकदम से गर्म होने लगी। गर्म होने का कारण समझ नहीं आया। कार में जलने की महक भी आ रही थी। उन्होंने कहा कि गाड़ी का तो नुकसान हो गया है, लेकिन गाड़ी में सवार सब लोग सुरक्षित हैं।

लखबिंदर ने बताया कि कार में आग लगते ही उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया। फगवाड़ा फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और उन्होंने पानी की बौछार फेंककर आग को शांत किया। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है।

A moving car in Jalandhar became a fireball, the family survived