पंजाब में ट्राले की टक्कर से कार पलटी, महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल; SSF मौके पर; घायलों पर पहुंचाया अस्पताल

खन्ना: खन्ना में दिल्ली-अमृतसर नेशनल हाईवे पर स्थित सेलिब्रेशन बाजार के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक कार ट्राले की चपेट में आकर पलट गई। गनीमत रही कि राहगीरों की तत्परता से कार में फंसे लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, पटियाला से लुधियाना की ओर जा रही एक कार सेलिब्रेशन बाजार के पास अचानक एक ट्राले से टकरा गई और बीच सड़क पलट गई। इस हादसे में कार में सवार नेहा जैन (निवासी रेलवे कालोनी शेरपुर, लुधियाना) और उनके रिश्तेदार सौरव जैन (निवासी जैन कालोनी, नजदीक एसपीएस अस्पताल लुधियाना) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल खन्ना पहुंचाया। सड़क सुरक्षा फोर्स के थानेदार गुरविंदर कुमार ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो राहगीरों ने पहले ही कार को सीधा कर दिया था। कार में सवार 5-6 लोगों में से तीन बच्चे भी शामिल थे। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्राला चालक की तलाश शुरू कर दी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A car overturned after colliding with a trolley in Punjab, two people including a woman seriously injured

You cannot copy content of this page