कनाडा: पंजाब के प्रसिद्ध गायक अमृतपाल सिंह ढिल्लो उर्फ एपी ढिल्लो के घर पर हाल ही में हुई फायरिंग के बाद उनका पहला बयान सामने आया है। ढिल्लो ने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कहा है, “मैं सुरक्षित हूं। मेरे लोग भी सुरक्षित हैं। आप सभी का धन्यवाद, जिन्होंने हमसे संपर्क किया। आपका समर्थन हमारे लिए महत्वपूर्ण है। शांति और प्यार।”
कनाडाई पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। वेस्ट शोर RCMP के अधिकारी टॉड प्रेस्टन ने पुष्टि की है कि पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर ली है और यह हमला एक टारगेटेड किलिंग गिरोह का काम प्रतीत होता है। घटना के बाद सामने आई तस्वीरों में एपी ढिल्लो के घर के बाहर जलते हुए सामान और बिखरा हुआ मलबा दिखाई दे रहा है। क्राइम सीन से दो जली हुई गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।
एपी ढिल्लो के पड़ोसी डायने रीड ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर उनकी नींद खुल गई। जब वह बाहर पहुंचे, तो वहां कोई नहीं था और एक तेज रफ्तार कार फरार होती हुई देखी गई। रीड ने बताया कि जब उन्होंने अपनी छत से देखा, तो पड़ोसी के घर के बाहर दो वाहन जल रहे थे।
घटना के समय ढिल्लो के घर में उनके करीबी सहयोगी और इंडो-कैनेडियन रैपर शिंदा काहलों मौजूद थे। शिंदा ने किसी तरह अपनी जान बचाई और वह पूरी तरह सुरक्षित हैं। फायरिंग की घटना सोमवार सुबह 1:08 बजे हुई थी, और सीसीटीवी फुटेज को कनाडाई पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
A big update has come in the firing case at AP Dhillon’s house, Indo-Canadian rapper Shinda was present in the house at the time of the incident