मोहाली: मोहाली के फेज-11 स्थित बेस्टेक शॉपिंग मॉल में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 12वीं कक्षा के एक छात्र ने मॉल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक छात्र की पहचान अभिजीत के रूप में हुई है। उसने हाल ही में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दी थीं और पिछले कुछ दिनों से कथित तौर पर परेशान चल रहा था।
पुलिस द्वारा जांची गई मॉल की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, अभिजीत शनिवार सुबह करीब 9:30 बजे मॉल में दाखिल हुआ था। वह सीधे चौथी मंजिल पर बने फूड कोर्ट में गया, जहाँ उसने पहले पानी की बोतल खरीदी और फिर कुछ देर वहीं टहलता रहा। इसके बाद, जैसे ही उसने देखा कि आसपास कोई मौजूद नहीं है, उसने अचानक नीचे छलांग लगा दी। उसे नीचे गिरता देख मॉल में मौजूद लोग सन्न रह गए और तुरंत मौके पर भीड़ जमा हो गई।
देखें VIDEO-

लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम अभिजीत को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले गई, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि अभिजीत फेज-11 के ही एक नामी निजी स्कूल का छात्र था और उसकी परीक्षाएं अभी खत्म ही हुई थीं। उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से काफी गुमसुम और परेशान रहता था और घर में भी कम बातचीत कर रहा था। जब भी उन्होंने उससे परेशानी का कारण पूछने की कोशिश की, तो वह हमेशा यही कहता कि सब ठीक है और उसे कोई दिक्कत नहीं है। परिवार को यकीन नहीं हो रहा कि अभिजीत ऐसा कदम उठा सकता है।
फेज-11 थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम आज (रविवार को) करवाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्र के इस आत्मघाती कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
A 12th class student in Punjab committed suicide by jumping




