पंजाब में 10वीं के छात्र की बहादुरी ने टाला बड़ा हादसा, नाले में गिरी स्कूल बस का शीशा तोड़कर साथियों को सुरक्षित निकाला

नाभा (पटियाला): आज सुबह-सुबह नाभा के पास एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सेम नाले में जा गिरी। बस में कई गांवों के बच्चे सवार थे। घटना की सबसे खास बात यह रही कि बस में सवार दसवीं कक्षा के एक छात्र ने हिम्मत दिखाते हुए बस का शीशा तोड़ा और दूसरे बच्चों को बाहर निकालने में मदद की, जिससे सभी सुरक्षित बच गए।

जानकारी के अनुसार, स्थानीय प्राइवेट स्कूल की बस नाभा क्षेत्र के गांव लुहार माजरा, बिनाहेड़ी, ककराला और छींटांवाला आदि से बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। जब बस ककराला-दुल्लदी सड़क पर थी, तभी यह हादसा हुआ।

बस में सवार दसवीं कक्षा के छात्र अभिराज सिंह ने बताया, सामने से एक गाड़ी आ रही थी, जिससे बचने के लिए हमारे ड्राइवर ने बस को किनारे करने की कोशिश की। इसी कोशिश में बस का संतुलन बिगड़ गया और वह एकदम से सड़क किनारे बने सेम नाले में पलट गई। अभिराज ने बताया कि उसने फौरन हिम्मत दिखाते हुए बस का शीशा तोड़ा और बाकी बच्चों को बाहर निकाला।

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल स्टाफ और छींटांवाला पुलिस चौकी के इंचार्ज गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। स्कूल स्टाफ ने बताया कि सूचना मिलते ही वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं, पुलिस इंचार्ज गुरमीत सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। छात्र की सूझबूझ और बहादुरी की वजह से एक बड़ा हादसा टल गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

A 10th class student in Punjab

You cannot copy content of this page