You are currently viewing जालंधर के 75 वर्षीय NRI की बेरहमी से हत्या, 2 दिन पहले हुई थी किडनैपिंग; मोगा में नहर से मिला शव

जालंधर के 75 वर्षीय NRI की बेरहमी से हत्या, 2 दिन पहले हुई थी किडनैपिंग; मोगा में नहर से मिला शव

जालंधर: जालंधर जिले के गांव कंग साहबू में हुए एक दिल दहलाने वाले मामले में एक एनआरआई व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक का शव मोगा स्थित एक नहर से बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, 75 वर्षीय मोहिंदर सिंह रविवार शाम अपने घर से कंग साहबू के लिए निकले थे। इसी दौरान गांव के पास दो अज्ञात लोगों ने अपनी कार से उनकी कार को टक्कर मारी और मोहिंदर सिंह को जबरदस्ती अपनी कार में बैठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि मोहिंदर सिंह की तेजधार हथियार से हत्या की गई थी और उनका शव हत्या के बाद नहर में फेंका गया था। जालंधर देहात पुलिस की टीम ने मोगा में पहुंचकर शव को बरामद किया।

पुलिस ने इस मामले में थाना सदर नकोदर में बीएनएस 104 (अपहरण) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

75-year-old NRI from Jalandhar brutally murdered, was kidnapped 2 days ago; body found in canal in Moga