You are currently viewing FD का झासा देकर की थी 52 लाख की ठगी, पंजाब पुलिस ने बेंगलुरु से आरोपी को किया गिरफ्तार

FD का झासा देकर की थी 52 लाख की ठगी, पंजाब पुलिस ने बेंगलुरु से आरोपी को किया गिरफ्तार

जालंधर: पंजाब के होशियारपुर निवासी परमजीत कौर को एफडी कराने का झांसा देकर 52 लाख 88 हजार रुपये ठगने करने के आरोपी को पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है।

आदमपुर के पुलिस उपाधीक्षक सरबजीत राय ने गुरुवार को बताया कि 11 अप्रैल 2019 को आदमपुर के गांव चरड़ निवासी तरसेम सिंह व जालंधर के रवि कुमार के खिलाफ पीड़िता परमजीत कौर निवासी चौक गुजरां जिला होशियारपुर ने बैंक में एफडी कराने का झांसा देकर उसके पिता से 52 लाख 88 हजार रुपये ठगने का मामला दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी ठगी कर ऑस्ट्रेलिया भाग गए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ एलओसी जारी किया गया था। गिरफ्तारी से बच रहा आरोपी रवि कुमार छह मार्च को आस्ट्रेलिया से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर उतरा, लेकिन एलओसी जारी होने के कारण हवाई अड्डे पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

52 lakh was cheated on the pretext of FD Punjab police arrested the accused from Bengaluru