You are currently viewing जालंधर सिविल अस्पताल से 5 साल का बच्चा लापता, 5 दिनों बाद भी नहीं मिली कोई खबर; पुलिस तलाश में जुटी

जालंधर सिविल अस्पताल से 5 साल का बच्चा लापता, 5 दिनों बाद भी नहीं मिली कोई खबर; पुलिस तलाश में जुटी

जालंधर: जालंधर सिविल अस्पताल से 11 सितंबर को एक 5 साल के बच्चे के लापता होने का मामला सामने आया है। बच्चे के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, बच्चे का नाम अंशु है और वह रंधावा मसंदा इलाके का रहने वाला है।

उसके पिता राकेश ने बताया कि वह 11 सितंबर को अपने बेटे को लेकर सिविल अस्पताल आए थे, लेकिन कुछ देर बाद बच्चा अचानक गायब हो गया। परिवार ने आसपास के इलाके में बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

थाना डिवीजन नंबर-4 के एसएचओ हरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और बच्चे की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे के लापता होने की कई संभावनाएं हैं, जैसे कि वह भटक गया हो या फिर कोई उसे ले गया हो।

लिस ने बच्चे के परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ की है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही बच्चे को खोज निकालने की उम्मीद है। यदि किसी को इस बच्चे के बारे में कोई जानकारी है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें।

5-year-old child missing from Jalandhar Civil Hospital no news received even after 5 days; Police engaged in search