You are currently viewing बड़ी कामयाबी: जालंधर में 4 पिस्तौल, 103 ग्राम हेरोइन, 550 ग्राम चिट्टा और तीन कारों समेत 5 वांछित अपराधी गिरफ्तार

बड़ी कामयाबी: जालंधर में 4 पिस्तौल, 103 ग्राम हेरोइन, 550 ग्राम चिट्टा और तीन कारों समेत 5 वांछित अपराधी गिरफ्तार

जालंधर: जालंधर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। विभिन्न मामलों में वांछित 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से 4 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 36 कारतूस, 103 ग्राम हेरोइन, 550 ग्राम चिट्टा मिला। इसके अलावा इनके पास तीन कारें भी बरामद हुई हैं। उक्त आरोपियों के लिए पहले से कई मामले दर्ज है।

मामले संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों में दो भाई स्माइल उर्फ शेरू, सोनी पुत्र मंगत राम निवासी प्रीत नगर (बस्ती भूरे खान) जालंधर, दिवांश उर्फ वंश पुत्र प्रिंस कुमार निवासी सोढल रोड, हैप्पी पुत्र राजकुमार निवासी संत नगर, लव कुमार पुत्र राकेश कुमार निवासी प्रीत नगर (बस्ती भूरे खान) जालंधर शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सीआईए-2 के प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने टीम के साथ लाडोवाली टी पॉइंट पर नाका लगा रखा था। सीआईए प्रभारी और पुलिस का स्टाफ नाके पर आने-जाने वाले वाहनों को चेक कर रहे थे। इसी बीच गुरुनानकपुरा फाटक की ओर से एक कार आई। इसे रोककर जब तलाशी ली तो पुलिस को 4 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 36 कारतूस, 103 ग्राम हेरोइन, 550 ग्राम चिट्टा मिला। इसके अलावा इनके पास तीन कारें भी बरामद हुई हैं। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम (एनडीपीएस) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सीपी ने बताया कि पांचों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पांचों फरार चल रहे शातिर अपराधियों का रिमांड हासिल करने की कोशिश करेगी। रिमांड के दौरान इनसे कई मामलों सुराग मिलने और कई मामले ट्रेस होने की संभावना है।

Big success: 5 wanted criminals including 4 pistols, 103 grams of heroin, 550 grams of chitta and three cars arrested in Jalandhar