You are currently viewing जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, इंटरनेट सेवाएं बंद; ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, इंटरनेट सेवाएं बंद; ऑपरेशन जारी

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कंडी इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान सेना के पांच जवान शहीद हो गए और एक अधिकारी सहित चार अन्य घायल हो गए। सेना के अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादी उसी समूह से संबंधित हैं, जिसने 20 अप्रैल को सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला किया था जिसमें कम से कम पांच सैनिक मारे गए थे और एक अन्य घायल हो गया था। जिले में मामले की गंभीरता को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

हमले में सेना का एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गया। जम्मू स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में, तीन सैनिक, जो सुबह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, दुर्भाग्य से उनकी मौत हो गई है। ऑपरेशन अभी भी जारी है। उन्होंने कहा, राजौरी सेक्टर में चल रहे इस अभियान के दौरान भारतीय सेना के पांच जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए हैं।

5 army soldiers martyred in an encounter with terrorists in Jammu and Kashmir Internet services stopped; operation continues