You are currently viewing कॉस्मेटिक ट्रेडिंग लाइसेंस दिलवाने के नाम पर 36,000 की धोखाधड़ी, पैसे लेकर रफ्फूचक्कर हुआ ठग विष्णु

कॉस्मेटिक ट्रेडिंग लाइसेंस दिलवाने के नाम पर 36,000 की धोखाधड़ी, पैसे लेकर रफ्फूचक्कर हुआ ठग विष्णु

जालंधर: महानगर में कॉस्मेटिक ट्रेडिंग लाइसेंस लेकर देने के नाम पर राजकुमार सुपुत्र श्री शिव लाल, डायरेक्टर कंपनी सचदेवा ट्रेडिंग सर्विसेस प्राईवेट लिमटिड, 102-ए, डेल्टा चेंबर ग्राउंड फ्लोर पुलिस लाइन रोड जालंधर में स्थित है के साथ विष्णु तथा उसकी कंपनी साधना ड्यिो कंस्लटेंसी 6, न्यू दयोल नगर जालंधर (मो. 9815603661) ने 36,000 रुपये की ठगी का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसकी राजकुमार की ओर से संबंधित थाने तथा पुलिस के उच्चाधिकारियों को इस पर कार्रवाई करने संबंधी लेटर भी भेजा है। पुलिस ने पीड़ित राजकुमार से कहा है कि साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

महानगर वासी पीड़ित राजकुमार का आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनी के लिए 8-3-2022 को ठगी मारने वाले विष्णु को कॉस्मेटिक ट्रेडिंग लाइसेंस पांच वर्ष के लिए लेकर देने की बात कही तथा इस काम के एवज में विष्णु ने 40,000 रुपये की मांग की और दोनों तरफ से आपसी सहमति से बातचीत करके 36,000 रुपये में तय हुआ। यानि ठगी मारने वाला विष्णु 36,000 रुपये में उनकी कंपनी को कॉस्मेटिक ट्रेडिंग लाइसेंस 5 वर्ष के लिए दिलवाएगा, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 20- 25 दिन लगेंगे। इसकी दौरान 14-3- 2022 को राजकुमार ने 36,000 रुपये का चैक नं. 509236 (एक्सिसस बैक लिमिटड) से विष्णु की कंपनी साधना ड्यिो कंस्लटेंसी के नाम काटा तथा विष्णु मेरे दफ्तर से चैक ले गया तथा 16-3-2022 को वह चैक के जरिए पैसे उसकी कंपनी अकाउंट में चले गए। 14-3-2022 को हमारे में हुई एक मीटिंग में उक्त ठग विष्णु ने मेरे सारे स्टाफ को विश्वास दिलाया कि 20-25 दिनों में वह सर्टीफिकेट लेकर दे जाएगा परन्तु एक महीना होने के बाद भी जब ठग विष्णु की ओर से कोई जबाव तथा सर्टीफिकेट नहीं मिला तो पीड़ित राजकुमार ने 23-4-2022 को उसको फोन किया और सर्टीफिकेट संबंधी पूछा तो ठग विष्णु ने यकीन दिलाया कि 2-3 दिन में आपके सर्टीफिकेट मिल जाएगा, फिर 2-3 दिनों बाद फिर ठग से संपर्क किया तो उसने एक बार फिर 2-3 दिन इंतजार करने को कहा और

झूठे लारे लगा-लगा कर पूरा अप्रैल महीना तथा 15 दिन मई के निकाल दिए। इसके बाद 12-5-2022 को जब पीडित राजकुमार द्वारा ठग विष्णु से सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उसने फोन उठाना ही बंद कर दिया और नंबर बदल कर उसको फोन किया जाए तो वह फोन उठा लेता है पर जब उसको आभास हो जाता है कि सर्टीफिकेट संबंधी फोन आ रहा तो ठग विष्णु कहने लगता है कि वह डीएसपी साहिब के साथ बैठा हो थोड़ा रुककर फोन करो। हद तो तब हो गई जब उक्त ठग ने 10 दिन पहले पीड़ित राजकुमार समेत सभी स्टाफ के फोन नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिए हैं। पीड़ित राजकुमार लोगों से जानकारी एकत्रित करके उक्त ठग विष्णु के घर भी गए लेकिन वह सबुह जल्दी निकल जाता है तथा रात को बहुत लेट आता है, जिसकी वजह से उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है।

पीड़ित राजकुमार ने संबंधित थाने में रोजनामचा (डायरी नं. 2360202) भी दर्ज करवा रखी है। पीड़ित राजकुमार ने पुलिस के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाई है कि उक्त ठग विष्णु तथा इसकी कंपनी के ऊपर ठगी, धोखाधड़ी, लारे लगा कर पैसे लेने तथा मानसिक प्रताड़ित करने तथा तंग करने की धारा लगाई जाए तथा उनके पैसे रुपये 36,000 वापिस दिलवाए जाएं। इस संदर्भ में जब ठग विष्णु से फोन किया गया तो उसने फोन नहीं उठाया।

36,000 fraud in the name of getting cosmetic trading license, Vishnu got ruffed with money