You are currently viewing कनाडा में 3 पंजाबी नशा तस्कर गिरफ्तार, 2.5 मिलियन डॉलर का नशा बरामद

कनाडा में 3 पंजाबी नशा तस्कर गिरफ्तार, 2.5 मिलियन डॉलर का नशा बरामद

टोरंटो: कनाडा में पील रीजनल पुलिस ने 3 पंजाबियों सहित 5 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से ढाई मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य का ड्रग्स बरामद की है। ये पांचों ट्रांसपोर्ट कारोबार की आड़ में अमेरिका से ड्रग्स लाकर कनाडा में बेच रहे थे। इसे अब तक की सबसे बड़ी ड्रग रिकवरी बताया जा रहा है। आरोपियों के पास से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है लेकिन 70 हजार डॉलर की नकदी बरामद की गई है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में 3 पंजाबी हैं, एक चीनी है और एक पाकिस्तानी पृष्ठभूमि का है। इनमें ब्रैम्पटन के 28 वर्षीय जसप्रीत सिंह, मिसिसॉगा के 27 वर्षीय रविंदर बोपाराय, केल्डन के 38 वर्षीय गुरदीप गखल, केल्डन के 46 वर्षीय खलीलुल्लाह अमीन और रिचमंड हिल के रे आईपी शामिल हैं।

पील पुलिस के मुताबिक नवंबर 2021 में शुरू की गई जांच के तहत महीने भर चली जांच का नतीजा है कि बड़ी वसूली हुई है। पील पुलिस द्वारा ‘प्रोजेक्ट ज़ुकेरिट्स’ के नाम से चलाए गए इस ऑपरेशन के तहत 383 किलो कोकीन, मेटामॉर्फिन और केटामाइन, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 25.25 मिलियन डॉलर है, बरामद किया गया है।

3 Punjabi drug smugglers arrested in Canada drugs worth 2.5 million dollars recovered