जालंधर: सेनस्टा फोर्सेस सोसायटी जालंधर के द्वारा संचलित { विशेष } बाल विकास और शिक्षण केंद्र ने कारगिल युद्ध विजय दिवस की 25वीं वर्षगाँठ पर करोल बाग जालंधर में डिप्स स्कूल में दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों द्वारा एक पेड़ एक शहीद के नाम अभियान के तहत पौधारोपण करवा कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और बच्चों और अभिवकों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने के बारे में बताया। इस अवसर पर सेनास्टा फोर्सेस, के प्रमुख महेश सग्गड़, महासचिव पूजा सग्गड़, सचिव राज कुमार पठानिया, प्रिया जसरोटिया, इशु नैजिल, प्रशिक्षक दीपक डोंगरेऔर डिप्स स्कूल के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, ने वृक्षारोपण अभियान में अपना योगदान दिया।
25th anniversary of Kargil Vijay Diwas celebrated at DIPS School