जालंधर: लांबड़ा के गांव शाहपुर में नशे की ओवरडोज के कारण 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हरकमल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है। मृतक के शव के पास से एक इंजेक्शन भी बरामद हुआ, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
इस संबंध में परिवार ने पुलिस को बताया कि हरकमल सिंह रोजाना की तरह बीते दिन घर से बाहर ही था। शाम करीब 6 बजे जब वह घर आया तो उसने अपनी मां से चाय बनाने के लिए कहा। इतना कहकर हरकमल तुरंत अपने घर की छत पर चला गया। काफी देर तक तो पहले मां हरकमल को बुलाती रही। मगर, जब वह नीचे नहीं आया तो मां चाय बनाकर छत पर ले गई।
जहां उसने देखा कि हरकमल बेसुध हालत में छत पर पड़ा हुआ था। मां चिल्लाई तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर डॉक्टर को बुलाया गया तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, हरकमल के पास से परिवार द्वारा बरामद किया गया इंजेक्शन चिट्टे का था। जिसकी ओवरडोज से उसकी मौत हुई है। पुलिस ने फिलहाल मामले में परिवार के बयानों के आधार पर 174 CrPC की कार्रवाई की है।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
25 year old youth dies due to drug overdose in Jalandhar, dead body found with injection on rooftop